Success point physics #class 12th #karan bataiye

 कारण बताइए

खोखले चालक के अंदर प्रत्येक बिंदु पर विभव एक समान होता है क्यों?

जब किसी खोखले चालक को आवेश दिया जाता है तो यह आवेश उसके बाह्य पृष्ठ पर वितरित हो जाता है,चालक के अंदर कोई आवेश नहीं होता अर्थात विद्युत क्षेत्र की तीव्रता शून्य होती है। अतः चालक के अंदर एकांक धन आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में कोई कार्य नहीं करना पड़ता इस प्रकार चालक के प्रत्येक बिंदु पर विभव एक समान होता है।


दो समविभव पृष्ठ एक दूसरे को कभी नहीं काटते क्यों?

विद्युत बल रेखाएं समविभव पृष्ठ के लंबवत होती हैं यदि दो समविभव पृष्ठ एक दूसरे को काटते हैं तो कटान बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की दो दिशाएं होंगी जोकि संभव नहीं है । अतः दो समविभव पृष्ठ एक दूसरे को नहीं काटते।


नुकीले भागों की क्रिया से आप क्या समझते हैं ?विद्युत पवन क्या है?

किसी भी चालक के नुकीले भाग पर आवेश का पृष्ठ घनत्व सर्वाधिक होता है । नुकीले भागों पर प्रबल विभव होता है, यही नुकीले भागों की क्रिया कहलाती है।

अतः जब वायु के कण किसी आवेशित चालक के नुकीले भागों के संपर्क में आते हैं तो वह भी आवेशित हो जाते हैं और समान आवेश प्रतिकर्र्षित होकर दूर चले जाते हैं, फलस्वरूप वायु के नए कण उनका स्थान ग्रहण कर लेते हैं यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है।

"वायु के कणों द्वारा आवेश के बाहर जाने की क्रिया को संवहन विसर्जन कहते हैं। वायु की इस संवहन धारा को विद्युत भवन कहते हैं।"


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट