आवेश का इतिहास
आवेश का इतिहास
ई. पूर्.छठवीं शताब्दी में यूनानी वैज्ञानिक थेल्स(Thales), जो यूनानी विज्ञान के संस्थापक या जनक कहे जाते हैं, ने ज्ञात किया था कि ऐम्बर (Amber) नामक पदार्थ को ऊन से रगड़ने पर उसमें कागज के छोटे-छोटे टुकड़ों ,हल्के पंख व धूल के कणों या पत्तियों के टुकड़ों को आकर्षित करने का गुण जाता है ऐम्बर (Amber) पीले रंग का एक रेजिनी पदार्थ (Resionus substance) है जो बाल्टिक सागर के किनारो पर पाया जाता है ।
थेल्स के पश्चात लगभग 2000 वर्षों तक इस खोज की ओर वैज्ञानिकों का ध्यान नहीं गया। 20 शताब्दी में महारानी एलिजाबेथ प्रथम के चिकित्सक विलियम गिलबर्ट (William Gilbert) ने ऐसे कई पदार्थ का पता लगाया जो रगड़ने पर ऐम्बर (Amber) के समान ही हल्की वस्तुओं को अपनी ओर आकर्षित करते थे ।
सन 1646 में सर थॉमस ब्राउन ( sir Thomas Brown) ने उस ऊर्जा को, जिसके कारण किसी पदार्थ को रगड़ने पर उसमें आकर्षण का गुण उत्पन्न हो जाता है, विद्युत या electricity के नाम से संबोधित किया l
विद्युत या electricity शब्द की उत्पत्ति ऐम्बर से हुई है एम्बर ग्रीक भाषा का एक शब्द है जिसका अर्थ Electrum है ।
इस प्रकार उस ऊर्जा को जिसके कारण किसी पदार्थ में हल्की वस्तुओं को आकर्षित करने का गुण उत्पन्न हो जाता है , विद्युत कहते हैं चूकि यह विद्युत रगड़ने से या घर्षण से उत्पन्न होती है अतः इसे घर्षण विद्युत कहते हैं ।
इस विद्युत के स्थिर होने के कारण इसे स्थिर विद्युत भी कहते हैं । जिस पदार्थ में हल्की वस्तुओं को आकर्षित करने का गुण उत्पन्न हो जाता है उसे विद्युन्मय (Electrifide) या आवेशित कहते हैं । जब कोई पदार्थ विद्युन्मय या आवेशित हो जाता है तो हम कहते हैं कि उस पदार्थ में आवेश उत्पन्न हो गया।
जब उस वस्तु पर कोई आवेश नहीं होता तब उसे अनावेशित कहते हैं l
आदेशों की उपस्थिति के संयोजन के लिए एक सरल उपकरण स्वर्ण पत्र विद्युत दर्शी का उपयोग किया जाता हैl
स्वर्ण पत्र विद्युत दर्शी (Gold Leaf Electroscope) एक ऐसा उपकरण है जिसकी सहायता से किसी वस्तु में स्थैतिक विद्युत आवेश (static electric charge) की उपस्थिति और उसकी प्रकृति (धनात्मक या ऋणात्मक) का पता लगाया जाता है।
संरचना:
इसमें एक धातु की छड़ (metal rod) होती है जिसके ऊपरी सिरे पर एक (knob)गोल धातु की प्लेट लगी होती है।
छड़ का निचला सिरा एक बंद कांच के पात्र में होता है, जहां दो पतले सोने के पत्र (gold leaves) लगे होते हैं।
पूरा उपकरण कांच के जार में रखा जाता है ताकि बाहरी हवा और नमी का असर न हो।
कार्यविधि:
1. जब किसी आवेशित वस्तु को गोल प्लेट के संपर्क में लाया जाता है, तो वह आवेश सोने के पत्रों तक पहुँच जाता है।
2. दोनों सोने के पत्र समान प्रकार के आवेश से आवेशित हो जाते हैं और एक-दूसरे को प्रतिकर्षित (repel) करते हैं।
3. पत्रों के बीच के विक्षेप (divergence) से हम यह जान सकते हैं कि वस्तु आवेशित है या नहीं, और विक्षेप की मात्रा से यह भी पता चलता है कि आवेश की मात्रा कितनी है।
उपयोग:
यह केवल यह बताता है कि कोई वस्तु आवेशित है या नहीं।
इसकी सहायता से धनात्मक या ऋणात्मक आवेश की पहचान भी की जा सकती है (यदि तुलनात्मक परीक्षण किया जाए)।
भौतिकी की वह शाखा जिसके अंतर्गत स्थिर आवेशों के गुण एवं उससे संबंधित घटनाओं का अध्ययन किया जाता है Electrostatics स्थिर विद्युत कहते हैं।
In english
In the 6th century BCE, the Greek scientist Thales, considered the founder or father of Greek science, discovered that when a substance called Amber was rubbed with wool, it acquired the property of attracting small pieces of paper, light feathers, dust particles, or fragments of leaves. Amber is a yellow resinous substance found on the shores of the Baltic Sea.
After Thales, scientists did not pay attention to this discovery for almost 2000 years. In the 16th century, William Gilbert, the physician of Queen Elizabeth I, identified several substances that, when rubbed, attracted light objects in the same way as Amber.
In 1646, Sir Thomas Browne named the energy that causes a substance to acquire the property of attraction upon rubbing as electricity.
The word electricity originated from Amber. Amber is a Greek word whose meaning is Electrum.
Thus, the energy due to which a substance acquires the property of attracting light objects is called electricity. Since this electricity is produced by rubbing or friction, it is called frictional electricity.
Because this electricity remains stationary, it is also called static electricity. The substance that acquires the property of attracting light objects is called electrified or charged. When a substance becomes electrified or charged, we say that a charge has been produced in that substance.
When an object has no charge, it is called uncharged.
A simple device used to detect the presence of charges is the Gold Leaf Electroscope.
The Gold Leaf Electroscope is an instrument used to detect the presence and nature (positive or negative) of static electric charge on an object.
Structure:
It consists of a metal rod, with a round metal knob attached at the upper end.
The lower end of the rod is placed inside a sealed glass container, where two thin gold leaves are attached.
The entire apparatus is enclosed in a glass jar to protect it from external air and moisture.
Working:
1. When a charged object is brought into contact with the metal knob, the charge is transferred to the gold leaves.
2. Both gold leaves acquire the same type of charge and repel each other.
3. The divergence between the leaves indicates whether the object is charged or not, and the amount of divergence gives an idea of the quantity of charge.
Uses:
It simply indicates whether an object is charged or not.
It can also help determine whether the charge is positive or negative (if a comparative test is conducted).
The branch of physics under which the properties of static charges and related phenomena are studied is called Electrostatics or static electricity.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें