History of Physics
Success Point Coaching Classes Ramnagar District -Maihar (m.p.)
**For 11th & JEE , IIT, NEET students **
_________________________________
👉What is science:-विज्ञान शब्द का अर्थ है विशेष ज्ञान अर्थात व्यवस्थित ज्ञान साइंस (science)शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द साइंटिया(scientia) से हुई है जिसका अर्थ होता है जिज्ञासा अर्थात प्रायोगिक प्रेक्षणों एवं तर्कों पर आधारित क्रमबद्ध एवं सुव्यवस्थित ज्ञान को विज्ञान कहते हैं। विज्ञान का क्षेत्र अत्यंत विस्तृत होने पर उसके अध्ययन में सुविधा के लिए विज्ञान को कई शाखाओं में विभाजित किया गया है जैसे भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान ,भूगर्भ विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान आदि।
The word science means special knowledge, i.e. systematic knowledge. The word science has originated from the Latin word scientia, which means curiosity, i.e. systematic and well-organized knowledge based on experimental observations and reasoning is called science. Since the field of science is very wide, for the convenience of studying it, science has been divided into many branches such as physics, chemistry, geology, social science, political science, mathematics, botany etc.
👉 भौतिक विज्ञान (physics): भौतिक शब्द का अर्थ प्रकृति से है।इसी भौतिक शब्द से भौतिकी शब्द की उत्पत्ति हुई है भौतिकी को अंग्रेजी में Physics कहते हैं जिसकी उत्पत्ति ग्रीक भाषा के शब्द Fusis से हुई है जिसका अर्थ होता है प्रकृति(Nature) अर्थात भौतिक विज्ञान को निम्न प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है_
The word 'physical' means nature. The word 'physics' has been derived from the same word 'physical'. Physics is called 'Physics' in English which has been derived from the Greek word 'Fusis' which means nature. That means physics can be defined as follows:
"भौतिक विज्ञान, विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत प्रकृति तथा प्राकृतिक घटनाओं का अध्ययन किया जाता है"।
(Physics is a branch of science in which we study about Nature or natural phenomena.)
दैनिक जीवन में हम अनेक घटनाओं को देखते हैं जैसे सूर्य का उदय तथा अस्त होना ,मौसम का बदलना, बादलों का बनना, वर्षा का होना ,आंधी का चलना, चंद्र ग्रहण तथा सूर्य ग्रहण का होना, साबुन के बुलबुले का चमकदार रंग आदि। इन सभी घटनाओं का अध्ययन भौतिक विज्ञान के अंतर्गत बड़े ही सरल व सहज तरीके से किया जाता है। उपरोक्त तथ्यों के आधार पर हम विज्ञान को इस प्रकार से भी परिभाषित कर सकते हैं-
In daily life, we see many events like sunrise and sunset, change of seasons, formation of clouds, rainfall, storm, lunar and solar eclipse, bright colour of soap bubbles etc. All these events are studied in a very simple and easy way under physics. On the basis of the above facts, we can also define science in this way-
"भौतिक विज्ञान, विज्ञान की वह शाखा है जिसमें द्रव्य एवं ऊर्जा के विभिन्न रूपों तथा द्रव्य से उनकी अन्योन्य क्रियाओ का अध्ययन किया जाता है"
(Physics is a branch of science physics is a branch of science in which we study matter,all forms of energy and their interaction with matter)
भौतिक विज्ञान की शाखाएँ
भौतिक विज्ञान की मुख्य दो शाखाएँ हैं _
चिरसम्मत भौतिकी (Classical Physics)
आधुनिक भौतिकी (Morden Physics )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें