संदेश
जून, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
आंशिक रूप से परावैद्युतांक माध्यम की उपस्थिति में समांतर प्लेट संधारित्र की धारिता का व्यंजक
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
आवेश का इतिहास
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
आवेश का इतिहास ई. पूर्.छठवीं शताब्दी में यूनानी वैज्ञानिक थेल्स(Thales), जो यूनानी विज्ञान के संस्थापक या जनक कहे जाते हैं, ने ज्ञात किया था कि ऐम्बर (Amber) नामक पदार्थ को ऊन से रगड़ने पर उसमें कागज के छोटे-छोटे टुकड़ों ,हल्के पंख व धूल के कणों या पत्तियों के टुकड़ों को आकर्षित करने का गुण जाता है ऐम्बर (Amber) पीले रंग का एक रेजिनी पदार्थ (Resionus substance) है जो बाल्टिक सागर के किनारो पर पाया जाता है । थेल्स के पश्चात लगभग 2000 वर्षों तक इस खोज की ओर वैज्ञानिकों का ध्यान नहीं गया। 20 शताब्दी में महारानी एलिजाबेथ प्रथम के चिकित्सक विलियम गिलबर्ट (William Gilbert) ने ऐसे कई पदार्थ का पता लगाया जो रगड़ने पर ऐम्बर (Amber) के समान ही हल्की वस्तुओं को अपनी ओर आकर्षित करते थे । सन 1646 में सर थॉमस ब्राउन ( sir Thomas Brown) ने उस ऊर्जा को, जिसके कारण किसी पदार्थ को रगड़ने पर उसमें आकर्षण का गुण उत्पन्न हो जाता है, विद्युत या electricity के नाम से संबोधित किया l विद्युत या electricity शब्द की उत्पत्ति ऐम्बर से हुई है एम्बर ग्...
एक समान विद्युत क्षेत्र में द्विध्रुव को घुमाने पर सम्पन्न कार्य का व्यंजक
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
🌐 ऑनलाइन पढ़ाई (Online Learning) और🏫 ऑफलाइन पढ़ाई (Offline Learning) में क्या अंतर है दोनों में किसका चयन करना चाहिए ??
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
🌐 ऑनलाइन पढ़ाई (Online Learning) और🏫 ऑफलाइन पढ़ाई (Offline Learning) में क्या अंतर है दोनों में किसका चयन करना चाहिए ?? *************************************************** 🌐 ऑनलाइन पढ़ाई (Online Learning) 📌 फायदे (Benefits): 1. कहीं से भी पढ़ाई संभव – बस इंटरनेट और मोबाइल/लैपटॉप चाहिए। 2. रिकॉर्डेड क्लासेस – समझ न आए तो बार-बार देख सकते हैं। 3. समय की बचत – ट्रैवल नहीं करना पड़ता। 4. अधिक संसाधन (Resources) – यूट्यूब, ऐप्स, वेबसाइट्स आदि से एक्स्ट्रा मटेरियल। ⚠️ नुकसान (Side Effects): 1. एकाग्रता की कमी – घर में ध्यान भटकता है। 2. फिजिकल इंटरैक्शन नहीं – Doubts पूछने में दिक्कत होती है। 3. आई साइट पर असर – स्क्रीन टाइम ज्यादा होने से आँखों पर असर। 4. नेटवर्क की समस्या – ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर इंटरनेट स्लो रहता है। 🏫 ऑफलाइन पढ़ाई (Offline Learning) 📌 फायदे (Benefits): 1. सीधा शिक्षक से संवाद – तुरंत Doubts क्लियर कर सकते हैं। 2. अनुशासन (Discipline) – टाइम टेबल फिक्स होता है। 3. समूह में पढ़ाई – प्रतियोगिता और मोटिवेशन मिलता है। 4. फिजिकल एक्टिविटी – स्कूल/कोचिंग आने-जाने से ...
कारण बताइए क्लास 12th physics NCERT
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
प्रश्न 1.सूखे बाल में कंघी करने से कंघी कागज़ के छोटे छोटे टुकडो को आकर्षित करने लगती है लेकिन यदि बाल गिले तो नही, क्यों ? उत्तर - सूखे बालों में कंघी करने पर घर्षण के कारण कंघी आवेशित हो जाती है। अतः कागज के छोटे टुकड़ों को अपनी ओर आकर्षित करने लगती है। गीले बालों या वर्षा के दिनों में नम वायु आवेश को प्रवाहित कर देती है जिससे कंघी कागज के छोटे टुकड़ों को आकर्षित नहीं कर पाती। प्रश्न 2. साधारण रबर विद्युतरोधी है । परंतु वायुयान के विशेष रबड़ के पहिए हल्के चालक बनाए जाते हैं यह क्यों आवश्यक है? उत्तर - साधारण रबर विद्युतरोधी (इंसुलेटर) होने के बावजूद, हवाई जहाज के टायरों को हल्का चालक बनाया जाता है ताकि उतरते समय टायरों और जमीन के बीच घर्षण से उत्पन्न आवेश को जमीन में प्रवाहित किया जा सके, जिससे आग लगने या अन्य खतरों से बचा जा सके. प्रश्न 3. जो वाहन ज्वलनशील पदार्थ ले जाते हैं उनकी धातु की रस्सियां (जंजीर) वाहन की गतिमय में होने पर धरती को छूती रहती है क्यों? उत्तर - ज्वलनशील पदार्थ ले जाने वाले वाहनों में धातु की रस्सियां (जंजीरें) इसलिए लटकाई जाती हैं ताकि वाहन के चलने पर टायर ...
एक समान विद्युत क्षेत्र में द्विध्रुव पर कार्यरत प्रत्यानयन बल युग्म आघूर्ण का व्यंजक
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
घर्षण क्या है? यह कितने प्रकार का होता है?
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
घर्षण से संबंधित कुछ प्रश्न घर्षण बल क्या है? घर्षण बल एक ऐसा बल है जो दो सतहों के बीच सापेक्ष गति का विरोध करता है. घर्षण बल किस पर निर्भर करता है? घर्षण बल सतहों के बीच सामान्य बल, सतहों की खुरदरीपन, और गति की दिशा पर निर्भर करता है. घर्षण के कितने प्रकार हैं? घर्षण के तीन मुख्य प्रकार हैं: स्थैतिक घर्षण, गतिज घर्षण, और लुढ़कने वाला घर्षण. स्थैतिक घर्षण और गतिज घर्षण में क्या अंतर है? स्थैतिक घर्षण एक वस्तु को गति से रोकने के लिए कार्य करता है, जबकि गतिज घर्षण एक वस्तु को गति करते समय धीमा करने के लिए कार्य करता है. लुढ़कने वाला घर्षण क्या है? लुढ़कने वाला घर्षण एक वस्तु के लुढ़कने के दौरान उत्पन्न होता है, जैसे कि एक पहिया सड़क पर लुढ़कता है. घर्षण बल कैसे कम किया जा सकता है? घर्षण बल को कम करने के लिए सतहों को चिकना बनाया जा सकता है, स्नेहक का उपयोग किया जा सकता है, या लुढ़कने वाले घर्षण का उपयोग किया जा सकता है. घर्षण के कारण होने वाले कुछ लाभ क्या हैं? घर्षण के कारण हम चल सकते हैं, ब्रेक लगा सकते ह...
Class 12th physics NCERT Notes Hindi midium By - Success Point Coaching Classes Ramnagar District -Maihar (m.p.)
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
History of Physics
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Success Point Coaching Classes Ramnagar District -Maihar (m.p.) **For 11th & JEE , IIT, NEET students ** _________________________________ 👉What is science:-विज्ञान शब्द का अर्थ है विशेष ज्ञान अर्थात व्यवस्थित ज्ञान साइंस (science)शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द साइंटिया(scientia) से हुई है जिसका अर्थ होता है जिज्ञासा अर्थात प्रायोगिक प्रेक्षणों एवं तर्कों पर आधारित क्रमबद्ध एवं सुव्यवस्थित ज्ञान को विज्ञान कहते हैं। विज्ञान का क्षेत्र अत्यंत विस्तृत होने पर उसके अध्ययन में सुविधा के लिए विज्ञान को कई शाखाओं में विभाजित किया गया है जैसे भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान ,भूगर्भ विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान आदि। The word science means special knowledge, i.e. systematic knowledge. The word science has originated from the Latin word scientia, which means curiosity, i.e. systematic and well-organized knowledge based on experimental observations and reasoning is called science. Since the field of science is very wide, for the convenience of studying ...
Success Point Coaching Classes Ramnagar District -Maihar ( m. p.) समय - सारणी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप